Surprise Me!

INDORE: बीजेपी पार्षद प्रत्याशी को महिलाओं ने घेरा, कार में किया कैद

2022-07-06 4 Dailymotion

स्क्रीन पर दिख रही तस्वीर इंदौर(Indore) के वार्ड-22 की है...जहां पर महिलाओं(Womens) ने बीजेपी(BJP) के पार्षद प्रत्याशी(Councillor Candidate) चंदू शिंदे का घेराव किया...महिलाओं(Womens) से घिरा देख शिंदे ने अपनी कार के कांच उपर चढ़ा लिया...जिसके बाद महिलाओं ने कार के कांच पर ही चप्पलें मारने शुरु कर दिया...इस दौरान कार के कांच टूट गए...जब शिंदे के बेटे ने बीचबचाव की कोशिश की तो... उनके बेटे अमित शिंद के साथ भी झूमाझटकी हुई....बाद में बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक हीरानगर थाने में जमा हो गए...यह सभी एक-दूसरे पर एफआईआर की मांग को लेकर हंगामा करने लगे...भीड़ को तितरबितर के करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा...विवाद किस बात पर हुआ...इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है...

Buy Now on CodeCanyon