Surprise Me!

GWALIOR: परिषद अध्यक्ष बनाने को लेकर भिड़े प्रत्याशी, फायरिंग में एक की मौत

2022-07-08 6 Dailymotion

मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में इन दिनों चुनावी(Elections) माहौल है...ऐसे में चुनाव प्रत्याशियों (Candidate) के बीच में झड़प होना आम बात है...लेकिन चुनाव(Election) में हत्या(murder) होने का पहला मामला दतिया(datia) में सामने आया है...सेवड़ा नगर परिषद में 2 प्रत्याशी(Candidate) और समर्थकों के आपस में भिड़ गए....इस घटना में अरविंद नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई....वार्ड-5 से बीजेपी से आशा गोविंद यादव प्रत्याशी हैं...जबकि वार्ड-8 से रीना धीरज शर्मा प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में है....दोनों ही परिवार के बीच में परिषद अध्यक्ष बनने को लेकर विवाद था...दोनों ही प्रत्याशी बीजेपी के समर्थक हैं....इस मामले में पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है...इनमें से 8 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है...

Buy Now on CodeCanyon