Surprise Me!

Maharashtra में Shiv Sena के सफाए के बाद Goa में Congress के सफाए की तैयारी, 2019 में भी टूटी पार्टी

2022-07-10 579 Dailymotion

महाराष्ट्र में successfully...ठाकरे परिवार के हाथों से शिवसेना छीने जाने के बाद...गोवा से बड़ी ख़बर आ रही है. इंडिया के पॉसिबली सबसे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन...से ख़बर ये है कि यहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो सकता है. गोवा में कांग्रेस के 11 विधायक हैं. ख़बर है कि राज्य में पार्टी के नौ विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. राज्य में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं. इसी साल की शुरुआत में राज्य में असेंबली इलेक्शंस हुए थे. पिछले चुनाव के कंपैरिज़न में सात सीटों की बढ़त के साथ बीजेपी को 20 सीटें मिली थीं. ऐसे ही कंपैरिज़न में कांग्रेस की सात छह सीटें घटी थीं और पार्टी 11 सीटों पर आ गई थी. राज्य में भाजपा पहले से सरकार में है. ऐसे में कांग्रेस को अगर पूरी तरह से तोड़ लिया जाता है...तो कांग्रेस मुक्त भारत के कैंपेन में बीजेपी दो कदम और आगे बढ़ जाएगी. पूरा मामला जानने के लिए देखें ये Bin Manga Gyan.

Buy Now on CodeCanyon