Cloudbursts Updates: जानिए क्यों फटते है बादल पहाड़ों पर ही क्यों होती है ऐसी घटनाएं<br />#cloudburstsupdates #cloudburstnews #cloudburstvideo #voiceofbharat <br />आपने अक्सर पहाड़ी इलाकों में बादल फटने की ऐसी ख़बर सुनी होगी जब बादल फटता है तो लाखों जिंदगियों को अपने साथ बहा ले जाता है कई घर को तबाह कर देता है और सिर्फ बादल फटना ही नहीं बल्कि लैंडस्लाइड भी होती है जिसके कारण कई जिंदगीयां अस्त-व्यस्त हो जाती है. बादल फटने के कारण भारी पानी का बहाव नदी के बहाव के साथ मिल जाता है जिसके कारण कई नदियां उफान पर आ जाती है. चलिए आपको बताते है कि बादल क्यों फटता है और जब बादल फटे तो इससे कैसे बचा जा सकता है