Heavy Rain in Khargone : खरगौन जिले में भारी बारिश से उफने नदी-नाले, खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर जाम<br />#khargonenews #madhyapradesh #amarujala <br />खरगोन जिले में बीते 24 घंटे से भारी बारिश जारी है, जिसके चलते जिले के नदी नाले उफान पर हैं। जिले के सेंगाव क्षेत्र में तेज बारिश के चलते बोराड़ नदी में बाढ़ आ गई है। नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। वहीं, कुंदा नदी के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।