Surprise Me!

Uttar Pradesh में 1 करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ ! क्या है मामला ?

2022-07-12 182 Dailymotion

यूपी में 1 करोड़ 80 लाख छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ से जुड़ी बड़ी खबर है... खबर ये है कि सत्र शुरू हुए 3 महीने बीत चुके हैं लेकिन छात्र-छात्राओं को अब तक किताबें नहीं मिल पाई है... प्रदेश में अब तक सिर्फ 20 जिलों में ही किताबें पहुंच पाई है उनमें से भी अधिकांश किताबें गोदाम भी रखी हुई हैं... बाकी 55 जिलों में अब तक सप्लाई की शुरुआत नहीं हो सकी है... बता दें कि प्रदेश में 1 करोड़ 80 लाख से अधिक छात्र छात्राओं को 10 करोड़ से अधिक किताबें बांटी जानी है लेकिन इनमें से अभी तक सिर्फ 32 लाख के करीब किताबें 20 जिलों में पहुंची है... ये हाल तब है जब प्रदेश में 350 करोड़ से अधिक का बजट किताबों के लिए है... यहां ये भी बता दें कि जून में किताबों का टेंडर फाइनल हुआ था... इसके एक महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन अब तक किताबें नहीं मिल सकी है... राजधानी लखनऊ में भी फटी पुरानी किताबों से ही काम चलाया जा रहा है

Buy Now on CodeCanyon