गोरखपुर के पुलिस लाइंस में 30वीं बटालियन पीएसी के और 26 वाहिनी पीएसी के कुल 366 रिक्रूट ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मंगलवार को पीएसी में शामिल हो गए। गोरखपुर पुलिस लाइंस में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि एडीजी जोन अखिल कुमार ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने रिक्रूटों को शपथ दिलाया।<br /><br />पुलिस के अनुसार, पुलिस लाइंस में आयोजित दीक्षांत में कुल 247 जवान पास हुए। जबकि 250 जवान थे, जिसमें से 249 ट्रेनिंग में आए थे। 2 रिक्रूट पास नहीं हुए हैं। वहीं पीएसी में हुए पासिंग आउट परेड में कुल 199 जवान ट्रेनिंग लिए और सभी पास हो गए।<br />