Surprise Me!

JALAUN: स्विमिंग करने के लिए नहीं थे पैसे, संचालक ने जड़े थप्पड़ ही थप्पड़

2022-07-14 59 Dailymotion

वीडियो में मार खा रहे बच्चे का कुसूर सिर्फ इतना था कि...उसके पास स्विमिंग करने के लिए पैसे नहीं था...मामला यूपी के जालौन का है...जिले की कोतवाली के चुरखी रोड पर एक निजी स्विमिंग पूल है...शाहगंज का रहने वाला अजहर बुधवार को नहाने के लिए गया हुआ था...जब वह स्विमिंग करके लौटा तो...संचालक ने उससे पैसे मांगे...इस पर बच्चे ने कहा कि वह कल नहाने आएगा तो पूरे पैसे दे देगा...बस फिर क्या था... स्विमिंग पूल का संचालक नाराज हो गया....और बच्चे को पकड़ कर पीटने लगा...इस दौरान उसने बच्चे के गालों पर बेरहमी से थप्पड़ जड़ दिए...वीडियो में पूल संचालक की बेरहमी साफ तौर पर दिखाई दे रही है....वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है...

Buy Now on CodeCanyon