Surprise Me!

अमरनाथ में हिंदुओं के दर्शन से महबूबा मुफ्ती को दर्द क्यों ?

2022-07-14 753 Dailymotion

नूपुर शर्मा को लेकर भड़काऊ बयान देने वाला गौहर चिश्ती गिरफ्तार हो गया है। गौहर चिश्ती अजमेर शरीफ में खादिम है। उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। अब मैं जो स्टोरी आपको दिखाने वाला हूं, उसके दो हिस्से हैं...एक अमरनाथ से जुड़ा है, दूसरा अजमेर से...दोनों कहानियों के दो अलग-अलग पात्र हैं....एक हैं महबूबा मुफ्ती, दूसरा आदिल चिश्ती....दोनों कहानियों के केंद्र में धार्मिक आस्था है....जिसे कहीं ना कहीं चोट पहुंचाने की कोशिश की गई है....हम गुजारिश करते हैं कि आप इस स्टोरी को इत्मिनान से देखिएगा...तभी आप समझ सकेंगे कि देश में धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले कैसे काम कर रहे हैं। 

Buy Now on CodeCanyon