Monsoon Session: संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होना है लेकिन विवाद अभी से शुरु हो गया है... पिछले दिनों संसद में इस्तेमाल होने वाले कई शब्दों को असंसदीय करार देने पर बवाल अभी थमा भी नहीं था कि...अब संसद परिसर में धरने पर रोक लगाए जाने की बात सामने आई है... कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने एक आदेश को ट्विटर पर शेयर किया है... जिसमें कहा गया है कि अब संसद परिसर में कोई भी सदस्य धरना, हड़ताल और भूख हड़ताल नहीं कर सकेगा... इसे कांग्रेस नेता ने विष गुरु का जयजयकार बताया है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला ....
