Surprise Me!

DEHLI: वह शख्स, जिसने भारतीय क्रिकेट को मिलियन से बिलियन तक पहुंचाया

2022-07-15 21 Dailymotion

DELHI. वो शख्स...जिसने क्रिकेट (Cricket) को व्यापार बनाया...वो शख्स...जिसने क्रिकेट को मिलियन से बिलियन तक पहुंचाया...वो शख्स..जिसने प्रायवेट प्लेन को टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया..वो शख्स...जिसने विजय माल्या (Vijay Malya) की बेटी को अपना असिस्टेंट बनाया हो...वह शख्स और कोई नहीं...ललित मोदी (Lalit Modi) है..ललित मोदी एक बार फिर चर्चा में है...इस बार क्रिकेट की वजह से बल्कि अपनी शादी को लेकर हैं...पूर्व मिस वर्ल्ड सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) से शादी करने वाले है...इसको लेकर ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया है..ऐसे में आज हम ललित मोदी के बारे में बताएंगे..

Buy Now on CodeCanyon