<br />#TurramKhan #Parliament #RevolutionOf1857<br />शकुनि, जयचंद, जुमलाजीवी, दलाल, चिलम लेना, सांड, अंट-शंट... ऐसे कई शब्दों को असंसदीय यानी अमर्यादित माना गया है। मतलब इनका इस्तेमाल संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में नहीं होगा। अगर कोई सदस्य इन शब्दों का इस्तेमाल करता है तो इसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाएगा। अमर्यादित शब्दों की लिस्ट में एक नाम तुर्रम खां का भी है। जी हां, वही नाम जिसका इस्तेमाल लोग बड़ी बहादुरी या थोड़ी शेखी बघारने के लिए करते हैं।<br /><br /><br />
