मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलट गई। इससे बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए। वहीं एक की मौत हो गई। सूचना पर थाने की पुलिस सहित एंबुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।<br />सोहराब डिपो की एक बस सोमवार की शाम कानपुर से चलकर मेरठ जा रही थी। बस में 23 यात्री सवार थे। बस मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छछैना के पास नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। इसमें जसवंत निवासी चांदपुरा कन्नौज की मौत हो गई।<br /><br />#etahnews #busaccident #malana #uttarpadesh