#vicepresidentelection #jagdeepdhankhad #uddhavthackrey #maharashtranews #shivsena <br /> उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी और विपक्षी पार्टियां अपना जोर अजमाइश कर रहीं है...हालांकि बीजेपी के पास उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बहुमत तो है, लेकिन कई अन्य दलों ने भी इस चुनाव में समर्थन की घोषणा की है। इसी कड़ी में उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना ने भी राष्ट्पति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन दिया था। अब उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी शिंदे गुट उनपर दबाव बना रही है। इसके लिए 17 साल पुरानी बात उन्हें याद दिलाई जा रही है।