Surprise Me!

वो चार मौके जब निर्विरोध चुने गए थे देश के उपराष्ट्रपति, दो बार डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने संभाली थी कुर्सी

2022-07-20 3 Dailymotion

आज के दौर में जब राष्ट्रपति का चुनाव हो या उपराष्ट्रपति का.....सत्ता पक्ष और विपक्ष चुनाव को जीतने की लिए पूरी ताकत लगा देते हैं....कोई अंतरआत्मा की आवाज सुनकर वोट करने की अपील करता है....तो कोई इमोशनल कार्ड प्ले करके चुनाव जीतने का गणित बिठाता है....लेकिन हमारे देश में चार ऐसे उपराष्ट्रपति भी हुए जिन्हें चुनाव में ना तो किसी विरोध का सामना करना पड़ा और ना ही कोई चुनौती सामने खड़ी हुई....निर्विरोध इनको चुन लिया गया.

Buy Now on CodeCanyon