"महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेर रही है. कांग्रेस ने बुधवार को संसद भवन में महंगाई और gst के दरों में बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।<br />इस दौरान एक महिला सांसद तो गैस सिलेंडर लेकर विरोध प्रदर्शन करती नजर आईं. इतना ही नहीं महिला सांसद ने बाहुबली मोड में सिलेंडर को दोनों हाथों से उठाकर महंगाई के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की."<br /><br />#GST #CongressProtest #LokSabha #RajyaSabha #BJP #HWNews <br /><br />