Surprise Me!

RATLAM: हार के बाद पार्षद प्रत्याशी ने मनाया जश्न, कार की छत पर चढ़कर किया डांस

2022-07-21 1 Dailymotion

RATLAM. कार की छत पर खड़े होकर थिरक रहे यह जनाब रतलाम (Ratlam) के वार्ड 47 से बीजेपी प्रत्याशी शाहिद हुसैन (BJP candidate Shahid Hussain) हैं... शाहिद हुसैन पार्षद पद का चुनाव सिर्फ 287 वोटों से हारे...लेकिन इस हार के बावजूद वो दुखी नहीं हुए... बल्कि हार के बाद भी उन्होंने अपने समर्थकों (supporters) के साथ हार का भी जश्न (celebrations) मनाया... शाहिद का कहना है कि मुस्लिम (Muslims) बहुल वार्ड होने के बाद भी पहली बार बीजेपी (BJP) को उम्मीद से ज्यादा वोट मिले...

Buy Now on CodeCanyon