Surprise Me!

China Financial Crisis: बैंकों से पैसे निकालने के लिए सड़क पर जनता, लोगों को रोकने के लिए टैंक तैनात

2022-07-22 6 Dailymotion

चीन की सड़को पर ये सेना के टैंक किसी दुश्मन देश के लिए नहीं... बल्की अपने ही देश के लोगों को खिलाफ उतारे गए हैं... ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... जो ड्रैगन के बैंकिंग सेक्टर की पोल खोल रहा है... मीडिया खबरों के अनुसार ये टैंक, बैंक से पैसे निकालने आये लोगों को रोकने के लिये लगाये हैं...ये फुटेज चीन के शेडोंग प्रांत में रिझाओ का है... कुछ लोग इसे तियानमेन स्क्वायर की घटना से जोड़कर देख रहे हैं... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या चीन में भी श्रीलंका जैसी स्थिति बन रही है... और क्या है तियानमेन स्क्वायर की घटना जिससे लोग इसे जोड़कर देख रहे हैं...<br />

Buy Now on CodeCanyon