इंदौर( Indore) के चिड़ियाघर(ZOO) में दो नन्हे शावकों(Little Cubs) की मस्ती के चलते जू(ZOO) में रौनक आ गई है...जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव का कहना है कि...दोनों शावक बहुत मस्तीखोर है....दूध पीने के बाद फिस के मस्ती करने लगते हैं...थक जाने के बाद दोनो सो जाते हैं...और फिर उठते ही दोबारा इनकी मस्ती शुरु हो जाती है....इन शावकों को धार के पास ताना गांव से रेस्क्यू किया गया है...दोनों की उम्र महज 10 दिन ही है...बताया जा रहा है कि...दो महीने तक इन्हें नियो केयर यूनिट में ही रखा जाएगा....इसके बाद इन्हे फॉस्टर केयर में शिफ्ट किया जाएगा...