Surprise Me!

UJJAIN: आंसर शीट में छेड़छाड़ कर फेल छात्रों को किया पास, अब पुलिस करेगी जांच

2022-07-23 13 Dailymotion

उज्जैन का विक्रम विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है... इस बार विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों पर धांधली कर हेरफेर करने का मामला उजागर हुआ है...चार महीने पहले विक्रम यूनिवर्सिटी में हुई पीएचडी चयन परीक्षा में गड़बड़ी सामने आई है...आरोप है कि...विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपने चहेतों फर्जी तरीके से आंसर शीट में छेड़छाड़ कर नंबर बढ़ाए है... जिसके चलते फेल छात्र भी पास हो गए...मामले सामने आने पर अब कुलपति जांच की बात कह रहें हैं.... कुलपति ने ये भी माना कि..यूनिवर्सिटी को लगातार इस तरह से बदनाम किया जा रहा है...इसकी पूरी तरीके से जांच कराई जाएगी...हमारे पास सभी की आंसर शीट सुरक्षित है...

Buy Now on CodeCanyon