Surprise Me!

News strike: आदिवासी नेताओं ने छोड़ा साथ, ‘नगर परिषद’ में कैसे बनेगी बात ?

2022-07-25 1 Dailymotion

राष्ट्रपति चुनाव में क्या हआ ये किसी से छिपा नहीं है. इस चुनाव की वोटिंग से पहले ही कमलनाथ ने अंदेशा जताया था कि कांग्रेस विधायकों के साथ जोड़ तोड़ का खेल जारी है. ये अंदाजा होने के बावजूद पार्टी ने न तो कोई सख्ती दिखाई थी और न ही व्हीप जारी किया था. नतीजा क्या हुआ ये सबके सामने है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई तो बीजेपी के खाते में 19 वोट ज्यादा थे. जाहिर है ये वोट कांग्रेस विधायकों के ही थे. चूंकि राष्ट्रपति बन चुकी माननीय द्रोपदी मुर्मू आदिवासी हैं. इसलिए माना गया कि उन्हें वोट करने वाले कांग्रेस विधायक भी इसी तबके से ताल्लुक रखते होंगे.<br />सिर्फ एमपी ही नहीं देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू के चेहरे के आधार पर BJP विपक्षी एकता में बड़ी सेंधमारी करने में तो कामयाब रही हीं उनके नेताओं में भी सेंध लगा ली है. मुर्मू के पक्ष में 13 राज्यों के 119 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने का दावा किया जा रहा है. खास तौर पर उन राज्यों में क्रॉस वोटिंग ज्यादा हुई है, जहां पर कांग्रेस सत्ता पक्ष या विपक्ष में है. इसके अलावा 17 सांसदों ने भी इस राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है.<br />2023 और 2024 में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस के लिए यह खतरे की घंटी है. दिलचस्प यह है कि मुर्मू की जीत के जश्न को भाजपा जिस तरह से देशभर में मना रही है, यह भी एक बड़ा राजनीतिक मैसेज है..<br /><br />#MadhyaPradeshNews #PoliticalNews #HindiNews #MunicipalCouncil #Elections #BJP #Congress #TribalLeaders

Buy Now on CodeCanyon