सावन (sawan 2022) के खास मौके पर हम आपको ऐसे शिव मंदिर के बारे में बताएंगे. जो हिमालय पर्वतों के तल में बसा हुआ है. इस मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने से सभी कष्ट दूर होते हैं. साथ ही भगवान शिव का आशीर्वाद भी मिलता है. ये मंदिर ऋषिकेश में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर (neelkatn mahadev temple) है. <br />#Sawan2022 #Sawan2022RishikeshNeelkanthTemple #Sawan2022RishikeshNeelkanthTempleHistory