Surprise Me!

MP: बारिश का मूसलाधार 'प्रहार' जारी, जानें किस दिन से मिलेगी राहत

2022-07-26 37 Dailymotion

MP. प्रदेश में मूसलाधार बारिश (Torrential Rain) लगातार 4 दिन से जारी है...भोपाल (Bhopal) समेत नर्मदापुरम, बुंदेलखंड, बघेलखंड और ग्वालियर-चंबल बेल्ट में जमकर बादल बरस रहे हैं....लगातार बारिश से जहां नदी-नाले उफान (Spate) पर हैं तो मौसम विभाग (Met Department) ने भी बाढ़ (Flood) का अलर्ट (Alert) जारी किया है....उधर तवा, नर्मदा, शिप्रा, बेतवा और पार्वती नदी के किनारे बाढ़ के खतरे का अनुमान (Forecast) है...साथ ही विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भोपाल और उसके आसपास के साथ ही ग्वालियर-चंबल और महाराष्ट्र से सटे जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान जताया है....मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, देवास, आगर मालवा, रतलाम, शाजापुर, अशोक नगर, गुना, ग्वाालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर और मंडला में तेज और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.... दरअसल नमी (Humidity) मिलने की वजह से एमपी में इतनी तेज बारिश हो रही है...मौसम विभाग के मुताबिक 27 जुलाई से बारिश में राहत मिलने के आसार है...<br />

Buy Now on CodeCanyon