Surprise Me!

सावन में जानें नंदी की प्रतिमा को स्थापित करने के नियम, घर में आएगी समृद्धि और बढ़ेगा प्रेम

2022-07-29 267 Dailymotion

सावन (sawan 2022) का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में शिवालयों में लंबी कतारें लगी रहती हैं. खास तौर से सोमवार को ये लाइन ज्यादा लंबी हो जाती है. तो, वहीं कुछ लोग अपने घर में ही शिवालय बना लेते हैं या बनाना चाहते हैं. अगर आप भी अपने घर में शिवजी की प्रतिमा स्थापित न करके उनके लिंगावतार को स्थापित कर रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें. अगर आप शिवलिंग स्थापित कर रहें हैं. तो, साथ में नंदी (nandi) को भी रखें. <br />#Shivling #NandiEstablishmentRules #ShivlingSthapnaNiyam #NewsNationShraddha

Buy Now on CodeCanyon