#MohitRana #Funeral #Chandigarh<br />Rajasthan के Barmer में वीरवार रात को दुर्घटनाग्रस्त हुए Indian Air Force के Mig -21 विमान हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर मोहित राणा का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ पहुंच गया। वहीं सेक्टर-25 स्थित श्मशानघाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।अंतिम संस्कार के मौके पर श्मशानघाट पर लोगों की काफी भीड़ रही। शहीद मोहित राणा के परिवार के सदस्य समेत बड़ी संख्या में रिश्तेदार भी मौजूद रहे। उन्हें उनकी पत्नी निधी और चाचा के बेटे रोहित ने मुखाग्नि दी।इससे पहले बलिदानी विंग कमांडर मोहित राणा के न्यू चंडीगढ़ के ओमैक्स सीटी स्थित घर पर उनके अंतिम दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ी थी। मोहित की दो बहने हैं जिन्होंने उन्हें राखी भी बांधी।