Surprise Me!

BHOPAL: दंबगों के आतंक से रायसेन के 200 मछुआरों पर गहराया रोजी-रोटी का संकट

2022-08-02 3 Dailymotion

भोपाल के नवाब समय के बने तालाब पर दबंगों की नजर पड़ गई है। तालाब के कैचमेंट पर खेती करने के लिए ये दबंग दो साल से नहर से पानी छोड़कर तालाब को पूरी तरह से खाली करने की कोशिश में लगे हुए हैं। बेवजह पानी छोड़ने से तालाब की मछलियां मरती है और मछुआरों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो रहा है... थकहार कर ये मछुआरे भोपाल पहुंचे मंत्रीजी से मिलने... लेकिन मंत्रीजी ने भी हाथ खड़े कर दिए.

Buy Now on CodeCanyon