Surprise Me!

मां तुझे प्रणाम: आरंभ है प्रचंड बोले मस्तकों का झुंड... गीत पर नृत्य से बांधा समां

2022-08-15 24 Dailymotion

अमर उजाला ‘मां तुझे प्रणाम’ की कड़ी में आयोजित अंतर विद्यालयीय सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का खिताब आरपीएम एकेडमी कुसम्ही की टीम ने अपने नाम किया। स्कूल की छात्राओं ने आरंभ है प्रचंड बोले मस्तकों का झुंड... गीत पर भावमयी प्रस्तुति देकर माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। प्रतिभागियों की भाव-भंगिमा ऐसी थी कि हर कोई ताली बजाने पर विवश हो गया। खूब वाहवाही मिली। दूसरा स्थान स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज और तीसरा स्थान एकेडमिक ग्लोबल स्कूल जंगलधूसड़ को मिला है।

Buy Now on CodeCanyon