खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा नदी<br />जबलपुर के बारना डैम, रायसेन के बरगी और इटारसी के तवा डैम से छोड़ा पानी<br />तीनों का पानी नर्मदा में मिलता है<br />कल तक और बढ़ सकता है जल स्तर<br />एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात<br />मौसम ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया<br />कई स्कूलों में छुट्टी घोषित<br />नर्मदापुरम का सेठानी घाट तक पहुंच गया नर्मदा का पानी<br />प्रशासन की टीम घाट पर तैनात<br />सीएम भी बनाए हुए है स्थिति पर नजर<br />