Surprise Me!

Maharajganj में ध्वजारोहण के दौरान धरने पर बैठ गए विधायक, मंच पर कुर्सी नहीं मिलने से हुए नाराज

2022-08-16 12,972 Dailymotion

फरेंदा कस्बे के विष्णु मंदिर तिराहे पर 105 फीट ध्वजारोहण के बुलावे पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र चौधरी को जब मंच पर कुर्सी नहीं मिली तो आग बबूला हो गए। और नाराज होकर जमीन पर बैठ गए। उनके इस नाराजगी को देखते हुए उनके करीब आधा दर्जन समर्थक भी उनके साथ जमीन पर बैठ गए। जिसकी सूचना मिलते ही एसडीएम राम सजीवन मौर्य व सीओ कोमल प्रसाद मिश्र मौके पर पहुंचकर विधायक को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया... <br /><br />#maharajganjmla #mlavidendrasingh #independenceday2022 <br /><br />Maharajganj में ध्वजारोहण के दौरान धरने पर बैठ गए विधायक, मंच पर कुर्सी नहीं मिलने से हुए नाराज

Buy Now on CodeCanyon