Surprise Me!

Asia Cup 2022 : रन बनाने के बाद भी टीम से बाहर ये खिलाड़ी, नहीं मिल रही जगह!

2022-08-16 127 Dailymotion

भारतीय टीम ने शानदार तरीके से वेस्टइंडीज की टीम को मात दी और अब उम्मींद है कि जिम्बाब्बे को भी आसानी से भारत परास्त कर देगा. सभी खिलाड़ी फॉर्म में है. पर एक समस्या टीम को परेशान कर रहा है. टीम तो अच्छा खेल रही है पर एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने रोहित और राहुल के नाक में दम कर रखा है. सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी धूम मचा रहे हैं वहीं यह शानदार खिलाड़ी रन बनाने के लिए जूझ रहा है. हम बात कर रहें हैं श्रेयस अय्यर की. श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन अभी के समय में अय्यर जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसको देखकर तो यही लगता है कि आने वाले चौथे मुकाबले में उनको टीम से बाहर किया जा सकता है. <br />  <br />#SouravGanguly #BCCI #AsiaCup #IndiaTeam #ViratKohli <br /> 

Buy Now on CodeCanyon