Surprise Me!

38 साल बाद घर पहुंचा शहीद चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर, परिजनों की आंखों में उतर आया दशकों पुराना दर्द

2022-08-17 5,669 Dailymotion

शहीद चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंच गया है। शरीद को श्रद्धांजिल देने के लिए यहां लोगों को सैलाब उमड़ पड़ा है। शहीद चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर मंगलवार को घर नहीं पहुंच सका था। सियाचिन में 38 साल पहले शहीद हुए लांसनायक चंद्रशेखर की पार्थिव देह खराब मौसम के चलते मंगलवार को घर नहीं लायी जा सकी थी। स्थानीय लोगों ने शहीद को सम्मान और श्रद्धांजलि देने के लिए पूरी गली को ही तिरंगामय कर दिया। अंतिम विदाई देने के लिए फूलों से सजी गाड़ी भी तैयार की गई है... <br /><br />#shaheedchandrashekharharbola #siyachingleshiyar #cmdhami <br /><br />38 साल बाद घर पहुंचा शहीद चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर, परिजनों की आंखों में उतर आया दशकों पुराना दर्द

Buy Now on CodeCanyon