Surprise Me!

Billkisbano के बलकारियों की रिहाई, Pawan khera ने Gujarat सरकार की मानसिकता पर उठाए सवाल

2022-08-17 8 Dailymotion

बिलकिस बानो मामले के दोषियों की रिहाई पर कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बुधवार को प्रेस कांन्फ्रेंस की है. पवन खेड़ा प्रेस कांन्फ्रेंस में गुजरात की बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "यह रिहाई न्यायपालिका का निर्णय नहीं, बल्कि सरकार का निर्णय है. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को 3 महीने के अंदर निर्णय लेने का आदेश दिया था. निर्णय क्या होना चाहिए इसका कोई जिक्र नहीं था. 1992 की रिहाई की नीति वेबसाइट पर ही नहीं है, क्योंकि यह नीति जिसके पीछे छुपकर रिहाई की, वो नीति 8 मई 2013 को तत्कालीन मोदी सरकार ने खत्म किया था. ऐसी नीति जो है ही नहीं उसके आधार पर 11 दोषियों की रिहाई कर दी गई."<br /><br />#PawanKhera #Bilkisbano #GujaratGovernment #PMModi #Congress #BJP #HWNews<br />

Buy Now on CodeCanyon