<br /><br />#Kushinagar #KushinagarPolice #Janmashtami2022<br /><br />30 अगस्त, 1994 की तारीख को कुशीनगर पुलिस कभी नहीं भूलती। चाहे बड़े अफसर हो या, थानेदार, दरोगा अथवा सिपाही। जन्माष्टमी की उस रात वर्दी की आन और लोगों की सुरक्षा के लिए पचरुखिया के जंगल में डकैतों से मुठभेड़ के दौरान तरयासुजान थाने के तत्कालीन एसओ अनिल पांडेय और कुबेरस्थान के एसओ राजेंद्र यादव सहित 6 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे<br /><br /><br /><br />