Surprise Me!

Shimla Hotel Apsara : शिमला के होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, चार युवकों को पुलिस ने किया गिराफ्तार

2022-08-20 6 Dailymotion

Shimla Hotel Apsara : शिमला के होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, चार युवकों को पुलिस ने किया गिराफ्तार<br />#hotelapsara #shimla #himachalpradesh #fleshtrade #himachalapolice #voiceofbharat <br />हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में तीन युवतियों को रेस्क्यू और 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी आसपड़ोस के राज्यों से है। फिलहाल, पुलिस ने थाना सदर में धारा 4 देह व्यापार रोकथाम अधिनियम और धारा 370 भारतीय दंड संहिता के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार एक रात का सौदा करीब 12 हजार रूपये में होता था। पुलिस इस मामले में होटल प्रबंधन की भूमिका की गहनता से जांच कर रही है। साइर और पुलिस एसआईयू टीम को सूचना मिली थी कि कार्ट रोड अप्सरा होटल में कई महीनों से देह व्यापार चल रहा है।

Buy Now on CodeCanyon