Surprise Me!

UJJAIN:बेकाबू ट्रक ने छीनी स्कूल जा रहे बच्चे की जिंदगी, डरा देगा हादसे के बाद का यह Video

2022-08-22 67 Dailymotion

UJJAIN. यहां के उन्हेल नागदा रोड पर स्कूल वैन हादसे (School van accident) का शिकार हो गई.... बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी....हादसे (road accident) में एक बच्चे की मौत (child dies) हो गई जबकि 11 बच्चे घायल हैं...वैन में करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे...हादसे के बाद बड़ी लापरवाही भी सामने आई...यहां घायल बच्चों को हॉस्पिटल (hospital ) ले जाने के लिए एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पाई...जिसके बाद बस में घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया....

Buy Now on CodeCanyon