Surprise Me!

आसमान से बरस रही आफत, नदियां उफन रहीं, पुलों पर पानी से रास्ते बंद

2022-08-22 14 Dailymotion

बुंदेलखंड सहित मप्र में बीते चार दिन से जोरदार बारिश की वजह से हालात विपरीत बने हुए हैं। ग्रामीण इलाकों में लोगों का जीवन दूभर हो गया। घरों में किचन और बेडरूम तक पानी भर रहा है। सागर के राहतगढ़ से विदिशा का संपर्क कट गया। दमोह और छतरपुर जिले के सीमावर्ती गांवों में भी नदी-नालों के पुलों पर पानी आने से अन्य इलाकों और जिलों से संपर्क खत्म हो गया। लोगों को प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है। <br /> #sagar #flood #सागर #mpnews #madhyapradesh

Buy Now on CodeCanyon