Surprise Me!

PM पद के दावेदार हैं Arvind Kejriwal? 2024 में दे पाएंगे PM Modi को टक्कर? जानिए जनता का क्या है मूड

2022-08-23 282 Dailymotion

केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पर ना ना कर रहे हैं लेकिन जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने की बात थी, तब भी वो ना ना ही कर रहे थे। आज उनकी पार्टी चिल्ला रही है कि उसपे सीबीआई का, केंद्र सरकार का, केंद्र सरकार की तमाम एजेंसियों का जुल्म हो रहा है लेकिन अचरज देखिए कि विपक्ष का कोई भी दल केजरीवाल और उनकी पार्टी के पक्ष में नहीं आया। आखिर शराब के झमेले में कैसे अकेले पड़ गए केजरीवाल, इसको समझने के लिए देखिए हमारी ये एक्सक्लुसिव रिपोर्ट। 

Buy Now on CodeCanyon