Surprise Me!

डूबने से बचाना नहीं है लेकिन पैसा खाना है । Ghanti Bajao

2022-08-24 528 Dailymotion

 बाढ़ से देश के एक बड़े हिस्से में तबाही मची हुई है लेकिन यूपी के एक ज़िले में तो इस बाढ़ की आड़ में करोड़ों का घोटाला हो रहा है. यानी डूबने से बचाने नहीं आएंगे लेकिन बचाने के नाम पर पैसा जरुर खाएंगे. जी हां, बाढ़ से बचाने के लिए परियोजनाएं शुरू तो हुईं लेकिन बिना पूरी हुए ही कागज़ पर पूरी कर दी गईं. आपके चैनल abp न्यूज़ ने जब ज़मीन पर पड़ताल की तो ना सिर्फ़ योजनाएं कागज़ी निकलीं बल्कि जगह-जगह इन योजनाओं के तहत नदी में लगाये गये सीमेंट भी कागज़ी निकले. आप सोच रहे होंगे सीमेंट भला कागजी कैसे ? घंटी बजाओ की इस खास पड़ताल में देखिए बाढ़ से बचाने वाली योजनाओं को ही डूबते हुए. लोगों के आंसूओं पर भी मुनाफे का कारोबार करने वाले तंत्र का भद्दा चेहरा देखिए 

Buy Now on CodeCanyon