Surprise Me!

एक चौके ने दिलाई थी जीत, Pak को हरा Team India कैसे बनी थी T20 World Champion

2022-08-26 86 Dailymotion

India vs Pak Asia Cup भारत और पाकिस्तान (India Vs Pak Match) के बीच एशिया कप T20 का मैच (Asia Cup 2022) रविवार 28 अगस्त को होना है। इस महामुकाबले के लिए टिकट खोजे नहीं मिल रहे। क्रिकेट की दुनिया के इस मोस्ट वांटेड मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं। इससे पहले जब-जब पिच पर इन दोनों देशों का मुकाबला हुआ है, इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। फिर चाहे 1997 में कराची में खेला गया वो यादगार मैच हो, जब पत्थरबाजी के बीच सबा करीम (Saba Kareem) और राजेश चौहान (Rajesh Chauhan) ने देश को जीत दिलाई हो या फिर 2007 में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का वो फाइनल जहां ग्रीन ब्रिगेड को हराकर टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड चैंपियन (T20 World Champion) बन बैठी थी...<br />

Buy Now on CodeCanyon