कानून से 'खेला' का बुरा अंजाम, 15 सेकंड और ध्वस्त हो जाएंगे Twin Towers
2022-08-26 83 Dailymotion
बस चंद घंटों के बाद नोएडा का बहुचर्चित ट्विन टावर जमींदोज कर दिया जाएगा. इसमें विस्फोट करने की योजना कुछ ऐसी है कि मात्र 24 सेकेंड में ही सिलसिलेवार धमाकों के साथ ही यह 32 मंजिला मलबे का ढेर बन जाएगी. मगर इस काम में बहुत एहतियात की जरूरत है.