#twintower #demolition <br />नोएडा का ट्विन टॉवर इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है.ये अब एक सेल्फी प्लाइंट भी बन गया है. यहां लोग दूर-दूर से सेल्फी लेने आ रहे हैं.<br />बता दें नोएडा के सेक्टर-93 में बना ट्विन टॉवर अब गिरने वाला है. आसपास रहने वालों के मन में डर बैठा हुआ है कि कहीं ब्लास्ट में उन्हें कोई नुकसान न हो जाए. वहीं कुछ लोगों के लिए ये जगह सेल्फी प्वाइंट बन गया है. यहां लोग ट्विन टॉवर के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं, हालांकि आसपास आने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.<br />