छिंदवाड़ा नागपुर हाईवे पर लिंगा के पास आज एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार लोगों को मामूली चोट आई है। तेज रफ्तार कार पलटने का वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि कार अचानक सड़क पर भारी बारिश के पानी के चलते अनियंत्रित हो गई और सीधी रोड छोड़कर पटरी की तरफ चली गई और जैसे ही ड्राइवर ने उसे नियंत्रित करने का प्रयास किया तो है तीन बार पलटी खाकर पलट गई। गनीमत यह रही कि कार सवार किसी भी शख्स को ज्यादा चोट नहीं आई है लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। <br />बाल बाल बची गाय<br />#chhindwara #nagpurhighway #caraccident<br />Chhindwara - नागपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे का वीडियो आया सामने, सांसद ने किया ट्वीट<br />