5G नेटवर्क पर आपको बेहतर कॉल और कनेक्टिविटी मिलेगी<br />#5g #5gnetwork #telecommunications #voiceofbharat <br />यह टेलीकम्युनिकेशन की अगली पीढ़ी है, जिसे 5वीं जनरेशन कहा जा रहा है. इसमें बात ना सिर्फ इंटरनेट स्पीड की हो रही है. बल्कि 5G नेटवर्क पर आपको बेहत कॉल और कनेक्टिविटी भी मिलेगी. लगभग सभी ब्रांड्स ने 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इस सर्विस का लाभ आपको एक 4G स्मार्टफोन में नहीं मिलेगा. इसके लिए आपके पास कम से कम 5G स्मार्टफोन होना चाहिए.इसके बाद भी आपको बैंड्स का ध्यान रखना होगा. चूंकि, अब 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी हो चुकी है, इसलिए नए फोन्स में 5G बैंड्स की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी.<br />Youtube link -https://www.youtube.com/voiceofbharattv<br />facebook link - https://www.facebook.com/voiceofbharattv<br />twitter link- https://twitter.com/VoiceOfBharattv<br />Instagram link - https://www.instagram.com/voiceofbharat_tv/<br />Koo Link - https://www.kooapp.com/profile/voiceofbharattv