गोरखपुर शहर के विभिन्न निचले इलाकों में जलभराव की समस्या दूर करने के लिए नगर निगम ने कई कदम उठाए हैं, लेकिन अब तक रुस्तमपुर एवं महुई सुघरपुर वार्ड के इलाकों में इस समस्या को दूर करने का उपाय नहीं ढूंढ सका है। यही वजह है कि दो घंटे की बारिश में इन दोनों वार्डों की कई गलियों में शाम तक जलभराव हो जा रहा है। दो घंटे की बारिश ने नगर निगम को आइना दिखाने का काम कर रही है।
