Surprise Me!

पागल कुत्ते ने भैंस को काटा, एक महीने बाद मौत, दूध पीने वालों में हड़कंप

2022-09-01 138 Dailymotion

सागर जिले की खुरई के बघौरा गांव में बीते महीने जयराम घोषी की भैंस को एक पागल कुत्ते ने काट लिया। अनजाने में भैंस पालक घर, गांव में दूध बांटता रहा। 12 दिन पहले ने पाडे़ को जन्म दिया तो तेली भी गांव में बंटी और खाई गई। दो दिन पहले भैंस बीमार हुई तो डाॅक्टर ने बताया कि उसे रैबीज का संक्रमण हो गया है। मंगलवार को भैंस मर गई तो जयराम के परिवार, रिश्तेदार और गांव वालों में हड़कंप मच गया। उसके बाद अस्पताल में एंटी रैबीज लगवाने वालों की लाइन लग गई।<br /> #Buffalo #Dog #Rabies #Sagar #MPnews

Buy Now on CodeCanyon