Taj mahal or Tejomahalay : क्या तेजोमहालय हो जाएगा ताजमहल का नाम?<br />#tajmahal #tejomahalaya #tajmahalortejomahalay #voiceofbharat #agra <br />आगरा का ताजमहल दुनिया के अनोखे मॉन्यूमेंटस में शामिल है। लेकिन इसके अस्तित्व पर बार बार सवाल भी उठते रहे हैं। जहां एक तरफ सड़क, चौराहो और जिलों का नाम बदला जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ ताजमहल का नाम बदलने को लेकर भी मामला गरमाता जा रहा है। इस बीच खबर मिली है कि ताजमहल का नाम बदलने के लिए पार्षद शोभाराम राठौर ने आवाज उठाई। उनका कहना है कि अब वक्त आ गया है कि ताजमहल का नाम बदल दिया जाए।