Surprise Me!

Akhilesh Yadav ने Shrikant Tyagi के घर भेजा डेलीगेशन, पार्टी में हो गई बगावत

2022-09-02 1 Dailymotion

#shrikanttyagi #akhileshyadav #tyagi <br />समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज श्रीकांत त्‍यागी की पत्‍नी अन्‍नू त्‍यागी से मुलाकात करने वाला है। वही मंगलवार को सपा की ओर से जारी एक लेटर में इस बात का ऐलान किया गया था। दरअसल, पिछले महीने नोएडा की एक सोसायटी में बीजेपी नेता श्रीकांत त्‍यागी ने एक महिला के साथ अभद्रता और गाली गलौच की थी। इसके बाद श्रीकांत त्‍यागी को मेरठ से अरेस्‍ट कर लिया गया। फिलहाल वह जेल में है उस पर गैंगस्‍टर एक्‍ट के तहत कार्रवाई हुई है। लेकिन इसके बाद से पश्चिमी यूपी की राजनीति में इस समय 'त्‍यागी' फैक्‍टर काफी अहम हो गया। सपा उसी का लाभ उठाने की कोशिश में है।

Buy Now on CodeCanyon