फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में ज्वेलर्स के यहां लूट करने आए बदमाशों को अंदाजा भी नहीं थी कि वे इतना बुरी तरह फंस जाएंगे। बदमाशों ने जैसे की साराफा को तमंचा दिखाया, तो पड़ोसी दुकानदार ने देख लिया। इसके बाद ज्वेलर्स की दुकान के बाहर पड़ोसी दुकानदारों की भीड़ जुट गई। ये देख बदमाशों के पसीने छूट गए। भागने का प्रयास तो किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए... <br /><br />#Firozabadloot #Firozabadcrime #loot <br /><br />Firozabad: ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर बदमाशों ने दिखाया तमंचा, लूट से पहले हुआ कुछ ऐसा कि छूट गए पसीने