Surprise Me!

Bihar politics News: Bihar में बीजेपी आरजेडी से महज '2 कदम' पीछे । Shushil Modi

2022-09-04 7,478 Dailymotion

#nitishkumar #sanjayjaiswal #shushilmodi <br />अवकाश और यात्रा भत्ता यानी एलटीसी घोटाले में राजद विधायक अनिल कुमार सहनी की विधानसभा सदस्यता भी खत्म हो जाएगी। आपराधिक मामले में कोर्ट से सजा मिलने के चलते विधानसभा सदस्यता गंवाने वाले अनिल बिहार के पांचवें विधायक होंगे। राजद विधायकों की संख्या अब घटकर 78 हो जाएगी। एक महीने पहले ही राजद के बाहुबली नेता अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता खत्म हो चुकी है। राजद के इलियास हुसैन और राजबल्लभ यादव के अलावा भाजपा के नरेश यादव की सदस्यता ऐसी ही परिस्थितियों में जा चुकी है। अनंत सिंह के घर से एके-47 और अन्य हथियार बरामद होने के जुर्म में उन्हें दस वर्ष की सजा सुनाई गई थी।

Buy Now on CodeCanyon