कानपुर शहर के मूल निवासी मशहूर उद्योगपति, वर्तनाम में लंदन में रहने वाले विश्वविख्यात शिपिंग (पानी के जहाज) कंपनी के मालिक सौरभ मेहरोत्रा लंदन की अपनी माटी से मोहब्बत की एक और बानगी देखिए। खुद के खड़े किए हुए जहाज के कारोबार में एक और जहाज शामिल किया तो उसका नाम ‘आगरा’ रख दिया।